पटना। चीन समेत कई देशों के लिए घातक बन चुके कोरोना वायरस ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है. देश के दस प्रधानमत्रा क साथ राज्या के स्वास्थ्य मंत्री भी इसको लेकर सतर्क में हैं. बिहार में भी अब इसको लेकर संशय आम लोगों देखा जा रहा है. मगर इस बीच राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल बीजेपी-आरएसएस पर बड़ा हमला है. नागरिकता संशोधन अधिनियन को लेकर हुई हिंसा पर आरजेडी ने कहा कि कोरोना वायरस से ज्यादा खतरनाक वायरस तो उन्होंने भारत में पहले ही फैला दिया है. राष्टीय जनता दल ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, कोरोना वायरस से ज्यादा खतरनाक वायरस तो ऋस्व छक्कने भारत में पहले ही फैला दिया है जो अब हर रोज देश के किसी ना किसी कोने में जान ले रही है. कोरोना वायरस के बदौलत अब कुछ समय के लिए भाजपाइयों का ध्यान दंगे भड़का दूसरों की जान लेने के बजाय अपनी जान बचाने पर होगा.इससे पहले आरजेडी ने ट्विटर पर लिखा, %आप दिन रात भारत माता की जय बोलें और दंगों में भारत मां की संतानों के ही गले काटें-कटवाएं. तब आपके गिरेबां पर गिरे खून के छींटों से स्वदेश-प्रेम और देशहित की खुशबू आएगी. गौरतलब है कि हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर हिंसा हई थी. इसमें अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से ज्यादा लोग घायल हैं. सीएए के समर्थकों और विरोधियों के टकराव के बाद यह हिंसा भड़की थी. दिल्ली हिंसा के मामले पर सड़क से लेकर संसद में विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा था. यह मामला कोर्ट भी पहंच चुका है.
कोरोना से ज्यादा खतरनाक वायरस तो आरएसएस और बीजेपी ने फला पारजेडी