एमपी की सियासी उथल-पुथल कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई का नतीजा :विजयवर्गीय

इंदौर। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को कहा कि मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार को समर्थन दे रहे विधायकों की खरीद- फरोख्त की कथित कोशिशों के मामले में सूबे के प्रमुख विपक्षी दल की कोई भूमिका नहीं है. इसके साथ ही भाजपा नेता ने दावा किया कि इस मामले को लेकर जारी सियासी उथल- पुथल कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई का परिणाम है. विधायकों की खरीद-फरोख्त की कथित कोशिशों के बारे में पूछे जाने पर विजयवर्गीय ने यहां संवाददाताओं से कहा, भाजपा का इस मामले से कोई लेनादेना नहीं है. दरअसल, काग्रेस में अंदरूनी लड़ाई चल रही है और यह मामला इसी का परिणाम है शादायनित परिणाम है. भाजपा महासचिव ने दावा किया कि सूबे का राजनीति में फिलहाल जो भी हो रहा है, वह सत्तारूढ कांग्रेस विधायकों की कठा और मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रति उनका गुस्सा दिखाता है. अपने कार्यकाल का सवा साल पूरा कर चुका कमलनाथ सरकार के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर विजयवर्गीय ने कहा, देखिये, आगे क्या होता है. वैसे भाजपा चाहती, तो राज्य में अपनी सरकार पिछले विधानसभा चुनावों के बाद हीबना सकती थी क्योंकि हमारे पास केवल चार-पांच विधायक कम थे और लोग हमारे पाले में आने को भी तैयार थे. लेकिन हम इन चीजों पर विश्वास नहीं रखते. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस से जुड़े कई नेता अब भी भाजपा के संपर्क में हैं. विजयवर्गीय ने कहा, खासकर कांग्रेस के युवा विधायक यह सोचकर चिंतित हैं कि दिल्ली और भोपाल, दोनों जगह उनकी पार्टी का नेतृत्व ठीक नहीं है और ऐसे में उनके भविष्य का क्या होगा? विजयवर्गीय ने यह आरोप भी लगाया कि राज्य में सत्तारू? कांग्रेस नवंबर 2018 के पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान मतदाताओं से किये वादे निभाने में नाकाम रही है.