केन्द्रीय बजट 2020 पर एक गोष्ठी का आयोजन

 अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कामर्स विभाग द्वारा केन्द्रीय बजट 2020 पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें चार्टर्ड एकाउंटेंट श्री अवन कुमार सिंह, अध्यक्ष इनकम टैक्स बार एसोसिएशन अलीगढ़ ने छात्रों को बजट से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान की। अपने व्याख्यान में श्री सिंह ने नयी टैक्स व्यवस्था, निवास स्थिति, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप तथा इनकम टैक्स से सम्बन्धित विभिन्न संशोधनों के बारे में विस्तार से चर्चा की। विभागाध्यक्ष प्रोफैसर नवाब अली खान ने बजट के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। जबकि सेंटर फार प्रोफेशनल कोर्सेज के निदेशक डा. मोहम्मद आसिफ खान ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। प्रोफेसर मोहम्मद शमीम ने नई टैक्स व्यवस्था तथा इसके लाभों पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर इमरान सलीम ने अपने समापन भाषण में इस प्रकार के आयोजनों के महत्व को रेखांकित किया। सुश्री शिवा सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। डा. अहमद मूसा खान तथा डा. मोहम्मद नैय्यर रहमान ने कार्यक्रम के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।


Popular posts