एक शाम अमर जांबाज़ शहीदों के नाम

 प्रतापगढ़ से सम्बद्ध एवं राष्ट्र के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वालों एवं देश की रक्षा करने वालों को अपना आदर्श मानने वाली संस्था जांबाज़ हिंदुस्तानी सेवा समिति ने अपने शिविर के द्वारा माघ मेले में यज्ञ, अनुष्ठान सहित अनेकों समाजोन्मुखी,राष्ट्र एवं धर्म परक कार्यक्रमों का आयोजन किया। अमर शहीदों की याद में एक शाम अमर जांबाज़ शहीदों के नाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। माघ मेला के प्रशासन पण्डाल में जनकवि की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय भावनाओ से ओतप्रोत कवि सम्मेलन में अवधी सम्राट उन्मत्त जी के सुपौत्र अमन व सुपौत्री तनु व मनु ने अपनी ओज कविताओं से खूब तालियां बटोरी साथ ही प्राख्यात गायक विनय प्रिय त्रिपाठी मधुकर द्वारा देश भक्ति व देवी गीत से सम्बंधित रंगारंग प्रस्तुति श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम के आयोजक आलोक आजाद ने आये हुये अतिथियों का स्वागत किया साथ ही कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके परिजन,जांबाज जवान व शहीदों के परिजन,सामाजिक कार्यकर्ता,पत्रकारगण व कविगण आदि को जांबाज रत्न सम्मान से सम्मानित भी किया। इस मौके पर जाँबाज़ हिंदुस्तानी सेवा समिति के संरक्षक आनंद प्रचण्ड ने कहा कि आज युवाओं को देशप्रेम के लिये हमारे देश के लिये प्राण न्योछावर करने वाली हुतात्माओं से प्रेरणा लेनी चाहिये। कार्यक्रम के आयोजक व संस्था के अध्यक्ष आलोक आजाद ने कहा कि हमारी संस्था द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किया जाता रहता हैं किंतु कुम्भ मेले में शिविर लगाकर सेवा करने पर बहुत सुखद अनुभूति होती है। आगे उन्होंने कहा कि राष्ट्रगौरव का प्रतीक माने जाने वाले कुम्भ मेले में सेवा का सुअवसर बड़े ही पुण्य से मिलता है,साथ ही कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संस्था के उपाध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक आलोक तिवारी ने कहा कि कुंभ मेला जैसा विशाल मंच जागरूकता फैलाने के लिये सबसे उत्तम है,यदि हम इस आयोजन का सदुपयोग करें तो भारत को प्रगति पथ पर तेजी से बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। कभ मेला तन मन की पवित्रता के साथ ही राष्ट्रीय प्रगति के लिये जरूरी सोच और ज्ञान को आगे बढ़ाने का भी बड़ा अवसर है।कार्यक्रम का सफल संचालन आलोक तिवारीद्वारा किया गया। इस मौके पर ठाकुर प्रकाश सिंह, विजय शुक्ल, समाज शेखर, आर्य शेखर, शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, डीके शर्मा, विपुल मिश्र, टिंकल पण्डित, आदर्श मिश्र, नवीन बजरंगी. अनिल पाण्डेय समेत कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।


Popular posts